आयुर्वेद अपनाये रोग भगायें

Breaking News
recent

अदरक (आदी ) मनुषयो को युवा बनाती है , साथ ही आँखों को चमक देती है ।

अदरक (आदी ) मनुषयो को युवा बनाती है , साथ ही आँखों को चमक देती है ।

     अदरक के सेवन से मनुष्य सर्वदा युवा बना रहता है ।


             अदरक के अनेको फायदे है समय के साथ - साथ स्त्री - पुरुष दोनों वृद्धावस्था को प्राप्त होते है । स्त्री शरीर से होती है एवं पुरुष मन से परन्तु जो स्त्री - पुरुष अदरक का सेवन किसी न किसी रूप में करते रहते है । वे देखने में भले ही बूढ़े लगने लगे पर भीतर से वे युवा होते है । सचमुच वे दीर्घायु होते है क्योकि अदरक रोगों को भगाती है । जब शरीर रोगों से रहित होगा तो बूढ़ा भी क्यों होगा ? अदरक खाने से त्वचा का चिकनापन बढ़ता है । शरीरी के सभी अंग सुचारू रूप से काम करते रहते है । मन को निर्मल बनाने में भी अदरक का बड़ा हाथ होता है ।अदरक के " सेंटिनलतत्व " शरीर के अंदर काम करने वाले मशीनों को लुब्रिकेशन प्रदान करता है । अदरक के सेवन से शरीर हल्का एवं शांत रहता है ।

             अदरक नेत्रो को चमकीला बनाता है ।यह बात बिलकुल सत्य है की हम दाल , सब्जी , चाट आदि में अदरक डालते है तो यह केवल स्वाद न बढ़ाकर आंतो को दुरुस्त रखती है । जब आंत ठीक रहता है तो माथा स्वस्थ रहता है । माथा मुख का अंग है जो आँखों को किरण प्रदान करता है ।इसलिए अदरक के सेवन से आँखों की रौशनी बरकरार रखती है । इसलिए अदरक को खाने में निश्चित रूप से सेवन करनी चाहिए ताकि यह पेट को ठीक कर आँखों को बल प्रदान करे । इसतरह अदरक के सेवन के अनेको फायदे है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.